मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाभी ने देवर से पैदा की बच्ची, पति ने मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम, 26 अप्रैल (हप्र) थाना डीएलएफ फेज-3 क्षेत्र के अंतर्गत नाथूपुर पहाड़ी की झुग्गियों में एक बच्ची की जमीन पर पटककर हत्या कर दी गई। जैसे ही सूचना पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न...
Advertisement

गुरुग्राम, 26 अप्रैल (हप्र)

थाना डीएलएफ फेज-3 क्षेत्र के अंतर्गत नाथूपुर पहाड़ी की झुग्गियों में एक बच्ची की जमीन पर पटककर हत्या कर दी गई। जैसे ही सूचना पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। प्रबन्धक थाना डीएलएफ फेज-3 निरीक्षक बलराज ने शुक्रवार को बताया कि घटना के कुछ घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि एक व्यक्ति ने बच्ची को जमीन पर पटककर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस थाना डीएलएफ फेज-3 की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां 7 माह की बच्ची गंभीर अवस्था में मिली। पुलिस टीम द्वारा बच्ची को तुरन्त नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मृत बच्ची की मां ने शिकायत देकर कहा कि उसका पति विजय शराब बेचने के केस में दिल्ली में पकड़ा गया था। वहां से छूटने पर लगभग चार साल पहले चेन स्नेचिंग के केस में पकड़ा गया। वह भौंडसी जेल गुरुग्राम में ही बंद था। इस दौरान वह अपने देवर के साथ गृहस्थ जीवन में रहने लगी। इस दौरान 7 माह पहले एक बच्ची को जन्म दिया था। उसका पति विजय 24 अप्रैल को भोंडसी जेल से छूटकर आया था। झगड़ा करते हुए उसने 7 माह की बच्ची को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Advertisement

Advertisement
Show comments