बेरी विधायक रघुबीर कादयान ने लिया जलभराव का जायजा
झज्जर जिले में भारी बरसात के कारण करीबन 15 हजार एकड़ फसलें पूरी तरह से तबाह हो चुकी हैं। लगभग सभी गांवों में जलभराव से बाढ़ जैसे हालात हैं लेकिन फिर भी सरकार और प्रशासन अब तक बाढ़ मानने को तैयार नहीं है बल्कि भारी बारिश और जलभराव से निपटने के लिए बैठकें कर रहे हैं। किसान शासन- प्रशासन से फसल बचाने की गुहार लगा रहा है लेकिन उसकी हर गुहार को अनसुना किया गया है। छुड़ानी गांव में तो एक हजार एकड़ से ज्यादा फसल पानी के अंदर समा गई है। अब खेतों में फसल की जगह हर तरफ पानी दिखाई दे रहा है। कुछ ऐसा ही हाल छारा गांव का भी है। बेरी हलके से विधायक रघुबीर कादयान ने बृहस्पतिवार को किसानों के साथ जलभराव का जायजा लिया। किसानों की हालत देखकर रघुबीर भी परेशान नजर आए। उन्होंने सरकार से स्पेशल गिरदावरी करवा कर किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार रूपये मुआवजा देने की मांग की है। बेरी हलके के कांग्रेस विधायक रघुबीर कादयान ने बताया कि उन्होंने मानसून सत्र के दौरान भी बेरी में जलभराव के हालात को लेकर सरकार को बताया था। उनका कहना है कि उनके हलके के 38 गांवों में जलभराव से 9 हजार एकड़ से ज्यादा फसल खराब हो चुकी है। सरकार को क्षतिपूर्ति पोर्टल की बजाए स्पेशल गिरदावरी करवा कर मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से जल्द जलनिकासी करवाने की मांग की है ताकि गेहूं की फसल की बिजाई सुनिश्चित हो सके।