Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘ई-गवर्नेंस से दिया जाये योजनाओं का लाभ’

गुरुग्राम, 25 दिसंबर (हप्र) उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जनकल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन तरीके से लाभ दिया जा रहा है, जिससे बड़े स्तर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नूंह में बुधवार को मंत्री राव नरबीर सिंह समारोह में ई-गवर्नेंस पर आधारित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह का अवलोकन करते हुये। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 25 दिसंबर (हप्र)

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जनकल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन तरीके से लाभ दिया जा रहा है, जिससे बड़े स्तर पर प्रदेश में भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगी है। सरकार का प्रयास है कि ई-गवर्नेंस के माध्यम से लोगों को जल्द व सरल तरीके से सरकार की योजनाओं को लाभ दिया जाए।

Advertisement

राव नरबीर सिंह बुधवार को जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। राव नरबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में अटल जी की सुशासन की परिकल्पना को सही मायने में चरितार्थ किया जा रहा है। बड़े विभागों में कर्मचारियों की ऑनलाइन ट्रांसफर नीति सुशासन व्यवस्था का बेहतर उदाहरण है। इस अवसर पर मंत्री ने सुशासन दिवस पर जिला स्तरीय तीन अवार्ड दिए।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, वक्फ बोर्ड प्रशासक जाकिर हुसैन, जिला परिषद चेयरमैन जान मोहम्मद, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, जिला नगरपरिषद चेयरमैन संजय मनोचा, गौ सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन भानीराम मंगला, जाहिद हुसैन, आलम मुंडल, जसवंत गोयल, गंगादान, आजाद मोहम्मद, जीएस मलिक, डा. सुरेश बघेल, योगेश तंवर, नरेंद्र शर्मा समे कई विभागों के कर्मचारी, अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
×