कांस्य पदक विजेता देवा पहलवान का बेगराज यादव ने किया स्वागत
पानीपत स्थित स्टेडियम में आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स की कुश्ती प्रतियोगिता में अपनी ताकत का लोहा मनवाकर लौटे बादशाहपुर स्थित रामअवतार अखाड़े के देवा पहलवान ने 92 किलोग्राम भार वर्ग की श्रेणी में कांस्य पदक जीतकर जिले का ही नहीं,...
पानीपत स्थित स्टेडियम में आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स की कुश्ती प्रतियोगिता में अपनी ताकत का लोहा मनवाकर लौटे बादशाहपुर स्थित रामअवतार अखाड़े के देवा पहलवान ने 92 किलोग्राम भार वर्ग की श्रेणी में कांस्य पदक जीतकर जिले का ही नहीं, अपितु अखाड़े का भी नाम रोशन किया है। बुधवार को पदक विजेता देवा पहलवान का रामअवतार अखाड़ा पहुंचने पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बेगराज यादव सहित अखाड़े के पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
बेगराज यादव का कहना है कि आज अखाड़े के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है, जोकि बहुत गर्व की बात है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लें। उनका कहना है कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। देवा पहलवान ने पूरी प्रतियोगिता में जोरदार प्रदर्शन किया।

