Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कॉन्फ्रेंस से पहले मानेसर काे चमकाने सड़कों पर उतरे सफाई कर्मचारी

शहरी स्थानीय निकायों का राष्ट्रीय सम्मेलन 3-4 जुलाई को, जोर-शोर से हो रही तैयारियां
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 30 जून (हप्र)

शहरी स्थानीय निकायों के राष्ट्रीय सम्मेलन से पहले हजारों सफाई कर्मचारियों को मानेसर क्षेत्र में सफाई के लिए मैदान में उतार दिया गया है जिनमें महिलाएं, पुरुष और युवाओं की भागीदारी अधिक है जो झाड़ू के माध्यम से मानेसर नगर निगम क्षेत्र को साफ सुथरा बनाएंगे ताकि सम्मेलन के आसपास सफाई दिखाई दे सके। गुरुग्राम में 3 व 4 जुलाई को मानेसर स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी) में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय शहरी स्थानीय निकाय कॉन्फ्रेंस को लेकर प्रशासनिक तैयारियां चरम पर पहुंच गई हैं।

Advertisement

कार्यक्रम के सफल संचालन और आगंतुक अतिथियों को सर्वोत्तम अनुभव प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग सहित विभिन्न इकाइयों के समन्वित प्रयास से आयोजन स्थल पर व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।

हरियाणा की रोडवेज बसों में प्रातः सुबह हजारों की संख्या में कर्मचारी झाड़ू लेकर सफाई करने पहुंचे। कर्मचारियों को सफाई के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन तक मानेसर में रहने के निर्देश दिए गए हैं। मानेसर नगर निगम क्षेत्र में सफाई के नाम पर करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं लेकिन आज भी सफाई व्यवस्था नहीं है।

आयोजन स्थल और आसपास सजावट का कार्य प्रगति पर

आयोजन स्थल और आसपास के मार्गों पर सजावट का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रमुख चौराहों, प्रवेश द्वारों और कार्यक्रम स्थल के भीतर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस से संबंधित स्वागत द्वार और दिशा संकेतक लगाए जा रहे हैं। सभी प्रमुख मार्गों पर डिवाइडर को विभिन्न रंगों से आकर्षक बनाने का अंतिम चरण में है। आयोजन स्थल पर प्रवेश व निकासी के लिए अलग-अलग मार्ग चिह्नित किए गए हैं ताकि यातायात में कोई अवरोध न हो। डीसी अजय कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि यह आयोजन पूरी गरिमा, व्यवस्था और हरियाणवी आतिथ्य भाव के साथ संपन्न हो। कॉन्फ्रेंस में भाग लेने वाले डेलीगेट्स के साथ समन्वय और सहयोग सुनिश्चित करने के लिए लायसन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इन अधिकारियों को सोमवार को आयोजन स्थल पर एक विशेष प्रशिक्षण सत्र में कार्यक्रम की रूपरेखा, डेलीगेट्स की आवश्यकताएं, आपातकालीन व्यवस्थाएं, और उनके कर्तव्यों की विस्तार से जानकारी दी गई।

Advertisement
×