नरकंकाल मामले में बीडीपीओ ने किया निरीक्षण
जींद (जुलाना), 24 जून (हप्र) जुलाना क्षेत्र के देवरड़ गांव के तालाब की खुदाई के दौरान मिले नर कंकाल मिलने के बाद मंगलवार को जुलाना के बीडीपीओ प्रतीक जांगड़ा ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया...
Advertisement
जींद (जुलाना), 24 जून (हप्र)
जुलाना क्षेत्र के देवरड़ गांव के तालाब की खुदाई के दौरान मिले नर कंकाल मिलने के बाद मंगलवार को जुलाना के बीडीपीओ प्रतीक जांगड़ा ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि तालाब की जगह काफी कम थी,बाकी जगह पर थेह (मिट्टी का दड़ा) होती थी। समय के साथ तालाब के किनारे मिट्टी कटती गई और तालाब का क्षेत्र बढ़ गया। तालाब के साथ थेह में ग्रामीण मृत पशुओं को दबा देते थे। आजादी के समय यहां पर कब्रिस्तान होता था। जहां पर मुर्दा लोगों को दफनाया जाता था। मनरेगा के तहत गांव के तालाब की खुदाई का कार्य चल रहा था। मजदूरों को खुदाई के दौरान अचानक कुछ मटके दिखाई दिए।
Advertisement
Advertisement