मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बौंद की बेटी रचना परमार बनीं एशियन चैंपियन

जापानी पहलवान को एकतरफा मुकाबले में 9-0 हराकर स्वर्ण पदक जीता
Advertisement

चरखी दादरी, 26 जून (हप्र)गांव बौंद खुर्द की बेटी रचना परमार उर्फ भम्भो पहलवान ने अपने संघर्ष, प्रतिभा और परिश्रम की बदौलत देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। सरपंच अजीत सिंह की पुत्री रचना ने वियतनाम में आयोजित एशियन अंडर-17 चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। रचना ने फाइनल में जापान की पहलवान को 9-0 के एकतरफा मुकाबले में हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

रचना वर्ष 2023 में अंडर-17 और अंडर-15 वर्ग में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुकीं हैं। वहीं, 2023 में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल प्राप्त कर देश का परचम लहराया था। रचना की विश्व कुश्ती में रैंकिंग 2 है। रचना ने अपनी जीत का श्रेय अपने अभिभावकों और अपने मार्गदर्शक कोच को दिया है।

Advertisement

इस अवसर पर नरेश पहलवान, संजीव दहिया बौंदिया, अतर सिंह सरपंच बौंद कलां, प्रेम सिंह सरपंच रणकोली, पम्मी कोच, सुमन कोच, प्रेमपाल चेयरमैन, सतेंद्र परमार पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, दादरी विधायक सुनील सांगवान, नरेश कोच, जसवीर कोच इंडियन एयरफोर्स, नरेश अखाडा बौन्द कलां व कोच महिपाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों व खेल प्रेमियों ने रचना को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news