ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ट्रिपल इंजन सरकार में मूलभूत सुविधाएं हुई बेहतर : निखिल मदान

मयूर विहार और गढ़ी ब्राह्मणान में मॉस्टिक से पक्की हुई गलियां सोनीपत में विधायक मदान, मेयर ने किया 2 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण सोनीपत, 4 मई (हप्र) विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने रविवार को...
सोनीपत में रविवार को 2 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण करते विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन। -हप्र
Advertisement

मयूर विहार और गढ़ी ब्राह्मणान में मॉस्टिक से पक्की हुई गलियां

सोनीपत में विधायक मदान, मेयर ने किया 2 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण

Advertisement

सोनीपत, 4 मई (हप्र)

विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने रविवार को वार्ड नंबर-19 में करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से पूरे किए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि अब इस वार्ड के लोगों को और अधिक सुविधा मिल सकेगी।

विधायक मदान ने कहा कि नगर निगम चुनावों के पश्चात सोनीपत में ट्रिपल इंजन की सरकार काम कर रही है। उनका यही प्रयास है कि सोनीपत के हर गली-मोहल्ले में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर किया जाए। सोनीपत के अधिकांश क्षेत्र में गलियों को पक्का किया जा चुका है, सीवरेज लाइन और पेयजल आपूर्ति के लिए लाइन बिछाने का काम लगातार जारी है।

जल्द ही 5 करोड़ की लागत से विधायक निधि, डी-प्लान और वेंगी स्कीम से होने वाले विकास कार्यों की शुरुआत होगी जिसमें शहर के सौंदर्यीकरण करने, गलियों को पक्का करने और सीवरेज लाइन बिछाने संबंधी कार्य किए जाएंगे।

लोगों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी : राजीव जैन

मेयर जैन ने कहा कि आज मयूर विहार और गढ़ी ब्राह्मणान के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया गया है जिसमें 2 करोड़ रुपये की लागत से गलियों को मॉस्टिक से पक्का किया गया है जबकि गढ़ी की फिरनी से खेतों की तरफ जाने वाले रास्ते को सीसी से पक्का किया गया है।

राजीव जैन ने कहा कि नगर निगम कार्यालय में 5 मई को फाइनेंस कमेटी की मीटिंग रखी गई है। साथ ही 6 मई मंगलवार को नगर निगम हाउस की बैठक रखी गई है जिसमें करोड़ों के विकास कार्यों के प्रस्ताव को पास किया जाएगा।

इस अवसर पर स्थानीय पार्षद बिजेंद्र मलिक, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, नीरज सोनी और क्षेत्र के अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisement