मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आप नेता देवेंद्र गौतम को जमानत मिलते ही बार एसोसिएशन की हड़ताल खत्म

आम आदमी पार्टी के सोनीपत लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष व अधिवक्ता देवेंद्र गौतम को जमानत मिलने के बाद शुक्रवार शाम बार एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल वापस ले ली। शुक्रवार को भी दिनभर अदालतों में कामकाज ठप रहा, लेकिन जमानत आदेश आते...
Advertisement

आम आदमी पार्टी के सोनीपत लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष व अधिवक्ता देवेंद्र गौतम को जमानत मिलने के बाद शुक्रवार शाम बार एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल वापस ले ली। शुक्रवार को भी दिनभर अदालतों में कामकाज ठप रहा, लेकिन जमानत आदेश आते ही अधिवक्ताओं ने वर्क सस्पेंड खत्म करने की घोषणा कर दी।

देवेंद्र गौतम को पुलिस ने एससीएसटी एक्ट और मोबाइल छीनने के आरोपों में गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ वेस्ट राम नगर निवासी युवक ने शिकायत दी थी, जिस पर सिटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर एसीपी जीत सिंह की टीम ने आरोपी को पकड़ा था। उनकी गिरफ्तारी को गलत बताते हुए अधिवक्ताओं ने चार दिन से हड़ताल कर रखी थी, जिसके चलते न्यायिक कार्य पर बड़ा असर पड़ा।

Advertisement

अधिवक्ताओं का कहना था कि पुलिस ने बिना उचित आधार के कार्रवाई की, जिसका बार एसोसिएशन ने पुरजोर विरोध किया। शुक्रवार शाम अदालत से जमानत आदेश मिलते ही अधिवक्ताओं ने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान अनिल ढुल ने बताया कि जमानत के बाद अब शनिवार से न्यायिक कार्य सामान्य रूप से शुरू हो जाएगा।

पुलिस की निष्पक्ष जांच के प्रबंध किए जाएं

रामराज सेवा समिति संस्थापक जयवीर हुड्डा ने कहा कि बार एसो. सोनीपत ने अधिवक्ता की पूरी मदद की, जिससे न्याय मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ। उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच पूरी तरह निष्पक्ष हो सके लिए विशेष प्रबंध किए जाए। सीसीटीवी की फुटेज या अन्य किसी गवाह या सबूत के बिना पुलिस वाले मनमानी करते हैं। पुलिस जांच में निष्पक्षता व पारदर्शिता होनी चाहिए।

Advertisement
Show comments