Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बार एसोसिएशन अौर पुलिस में बनी सहमति, आंदोलन स्थगित

पांच सूत्रीय प्रस्ताव पारित किया, पुलिस प्रशासन ने मांगें मानी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

स्थानीय जिला बार एसोसिएशन की आम सभा की बैठक एसोसिएशन भवन में प्रधान संतोख सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में हाल ही में अधिवक्ताओं के साथ हुई घटनाओं एवं जिले की विधि-व्यवस्था से जुड़े गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई। विमर्श उपरांत एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से पांच सूत्रीय प्रस्ताव पारित कर पुलिस प्रशासन को सौंपा। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक भी उपस्थित थे। बार एसोसिएशन के प्रधान संतोख सिंह यादव ने बताया कि प्रस्ताव में अधिवक्ता दिनेश यादव के साथ 9 सितंबर, 2025 को हुई घटना में एमआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग, अधिवक्ता शादीराम के मामले की जांच में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई और निष्पक्ष जांच, जिले में पुलिस गश्त व्यवस्था को मजबूत करना, नारनौल-महेंद्रगढ़ मार्ग पर कोर्ट मोड़ पर पर्याप्त ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था व महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराधों पर रोक हेतु नियमित पुलिस गश्त की मांग की गई है। बैठक में डीएसपी दिनेश कुमार ने पांचों मांगों को स्वीकारते हुए शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया। अधिवक्ता दिनेश यादव के मामले में एफआईआर नंबर 342 थाना सदर नारनौल दर्ज कर उसकी प्रति प्रधान संतोख सिंह यादव को आज ही सौंपी गई। वहीं अधिवक्ता शादीराम के प्रकरण की जांच डीएसपी दिनेश कुमार ने अपने पास ट्रांसफर करने की घोषणा की। इसके अलावा अन्य तीनों मुद्दों पर भी प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन दिया गया। पुलिस प्रशासन के सकारात्मक रुख और आश्वासन के बाद एसोसिएशन के जनरल हाउस ने सर्वसम्मति से आंदोलन को तत्काल वापस लेने और रेवेन्यू कोर्ट का वर्क सस्पेंड समाप्त करने का निर्णय लिया।

Advertisement
Advertisement
×