बंसीलाल के कार्यों को भुला नहीं सकते : सुनील सांगवान
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान की पत्नी सदाकौर सांगवान की अध्यक्षता में समर्थकों ने दादरी विधायक सुनील सांगवान के निवास पर सभा आयोजित कर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बंसीलाल की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम से पहले पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान की पत्नी ने परिजनों संग गोलागढ़ में बंसीलाल की समाधि पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। विधानसभा सत्र के चलते विधायक सुनील सांगवान कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।
विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि उनके पिता पूर्व मंत्री स्व. सतपाल सांगवान बंसीलाल से प्रेरणा लेकर ही वे राजनीति में आए थे और उनसे प्रेरणा लेकर ही उन्होंने इस क्षेत्र का विकास करवाया। अब वे अपने पिता के सपनों को साकार करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। सुनील सांगवान ने कहा कि बंसीलाल हरियाणा के निर्माता हैं। बंसीलाल ने सदैव हर वर्ग को साथ लेकर प्रदेश की भलाई व विकास को लेकर कार्य किया था। उनके द्वारा किए कामों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। आज पिता सतपाल सांगवान हमारे बीच नहीं हैं, तो उनकी और बंसीलाल की स्मृतियां और भी जीवंत हो उठती हैं। दोनों ने विकास की राह पर आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।