प्रदेश के विकास में बंसीलाल का सहयोग अविस्मरणीय : अनिरुद्ध
पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल की जयंती पर उनके पोते एवं जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी व अन्य कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि हरियाणा के विकास में चौधरी बंसीलाल का सहयोग अविस्मरणीय है। उन्होंने मुख्यमंत्री रहते समस्त हरियाणा को एक नजर से देखते हुए समान रूप से विकास कार्य करवाए और भारत देश में हरियाणा की अलग पहचान बनाई।
अनिरुद्ध चौधरी का कहना था कि उनके दादा चौधरी बंसीलाल की सोच तथा उनके कार्य अनूठे थे, जिसकी बदौलत उन्होंने हरियाणा को अलग मुकाम हासिल करवाने में अहम भूमिका निभाई। उन्हाेंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। मौके पर राममेहर चेयरमैन गोलागढ़, बलवान मास्टर नंगला, देवराज महता, अमन राघव, अशोक ढोला, भीम, बलवान एमसी, भूप मान, सूबे सिंह, डॉ. तुलसी, अशोक जोगी एमसी, बब्बल विधवान, देवेंद्र सिधनवा, कुलदीप गोलागढ़ व सेवादल के प्रधान विजेंद्र मित्ताथल मौजूद रहे।