दक्षिण हरियाणा के मरुस्थली क्षेत्रों में बंसीलाल ने पहुंचाया पानी : किरण चौधरी
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल की 99वीं जयंती पर उनके पैतृक गांव गोलागढ़ में पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि चौ. बंसीलाल हरियाणा के विकास पुरूष कहलाए, जिन्होंने दक्षिण हरियाणा के मरूस्थली क्षेत्रों में पानी पहुंचाने का काम किया और पूरे प्रदेश में सड़क, बिजली पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पत्रकारों से बातचीत में किरण चौधरी ने केंद्र सरकार द्वारा लाए ऑनलाइन गेमिंग बिल को लेकर कहा कि इससे देश के युवाओं को सही दिशा मिलेगी और जो युवा मार्ग भटककर ऑनलाइन गेम की लत में पड़ गए थे, उससे छुटकारा मिलेगा। देश के 50 करोड़ के लगभग डी-मैट अकाउंट बने हैं। अब युवा ऑनलाइन गेमिंग के दुष्प्रभावों से बच सकेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक-2025 के तहत खेलों के क्षेत्र में पारदर्शिता के लिये लाया गया है, जिससे जो खेल फेडरेशन व खेल संस्थाएं मनमानी करती थीं, अब नहीं कर पाएंगी। वहीं कोस्टल शिपिंग बिल-2025 तक ये शिपिंग क्षेत्र को मजबूत करने के लिए लाया गया है। इससे लाइसेंसिंग प्रणाली, लॉजिस्टिक लागत में बचत, सड़क परिवहन पर निर्भरता कम करना तथा तटीय अर्थव्यवस्था व सुरक्षा को मजबूत करना उद्देश्य है।
उन्होंने कहा कि राजनीति में भ्रष्टाचार व अपराधिकरण को रोकने के लिए संविधान मे 130वां संशोधन विधेयक-2025 लाया गया, जिसके तहत भ्रष्टाचार में लिप्त सजा पाए नेताओं को चुनाव लड़ने पर रोक रहेगी और वे पद पर नहीं रह पाएंगे। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस नेताओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इस तरह के बिल से जो नेता प्रदेश की जमीन नाप गए, जिन पर सीबीआई के केस चल रहे हैं, जो सेटिंग की राजनीति करते हैं, उन पर लगाम लगेगी। किरण चौधरी ने केंद्रीय कांग्रेस नेताओं द्वारा वोट चोरी का मुद्दा लोकसभा में उठाए जाने पर कहा कि एसआईआर का मुद्दा सदन न चलने देने की साजिश है। उन्होंने एसआईआर की प्रक्रिया को रूटीन व पारदर्शी प्रक्रिया भी बताया।
मौके पर वरिष्ठ नेता अमर सिंह हलवासिया, हरिसिंह सांगवान समेत बड़ी संख्या में बंसीलाल समर्थक मौजूद रहे।