Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खाता उपलब्ध करवाने वाला बैंक कर्मचारी गिरफ्तार

लाखों की ठगी का मामला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फरीदाबाद, 26 मई (हप्र)

साइबर थाना पुलिस की टीम ने 13,78,278 रुपये की ठगी के मामले में खाता उपलब्ध करवाने वाले बैंक कर्मचारी रामविलास पांडे वासी जफरपुर जिला सुल्तानपुर यूपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी यस बैंक महाराष्ट्र की एक ब्रांच में काम करता है।

Advertisement

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर-3 फरीदाबाद निवासी ने साइबर थाना बल्लभगढ़ ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसके फोन पर घर पर बैठे पैसे कमाने का व्हाट्सएप मैसेज आया। जिसमें उसे बताया गया कि उसको गुगल मेप पर रिव्यू करके स्क्रीनशॉट शेयर करना है, जिसके बदले में उसे 50 रुपये मिलेंगे।

इसके बाद ठगों द्वारा ठगों के झांसे में आकर उसने टास्क करने शुरू कर दिये और विभिन्न टास्क के लिए 10,85,000 रुपये ठगों के पास भेजे। जब शिकायतकर्ता ने पैसे निकालने को कहा तो ठगों ने टैक्स के रूप में उससे 2,93,278 रुपये मांगे, जो शिकायतकर्ता ने भेज दिए। इसके बाद भी शिकायकर्ता को कोई पैसा वापस नहीं दिया गया।

अवैध पार्सल का डर दिखाकर ठगे 25 लाख, काबू

अवैध पार्सल का डर दिखाकर 25,40000 रुपये की ठगी करने के आरोपी खाताधारक को साइबर थाना सेंट्रल टीम ने काबू किया। आरोपी की पहचान रितिन दलिप वनारसे निवासी सुखा नन्द अपार्टमेन्ट, ईस्ट अहमदाबाद, गुजरात के रूप में हुई है। सेक्टर-80 फरीदाबाद निवासी ने शिकायत दी कि 29 नवंबर, 2024 को उसे एक कॉल आया जिसमें ठग ने खुद को कथित कस्टम अधिकारी बताया। उसने शिकायतकर्ता को कहा कि उसके नाम से एक पार्सल मलेशिया जा रहा है, जिसमे 16 फर्जी पासपोर्ट, 140 ग्राम एमडीएमए तथा 58 एटीएम कार्ड है। शिकायतकर्ता ने ऐसा कोई पार्सल उसके द्वारा नहीं भेजने की बात कही। इसके बाद ठग ने उसकी बात एक कथित सीबीआई अधिकारी मुम्बई से करवाई, जिसने वेरिफिकेशन के लिए शिकायतकर्ता का आधार कार्ड नंबर व फोटो लिया और पार्सल उसी का होने की बात कही और कहा कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रखा है। इसके बाद ठगों ने व्हाट्सएप वीडियों कॉल के जरिये उसकी बात कथित उच्च अधिकारी से करवाई। जिसने उसे गिरफ्तारी का डर दिया तथा मामले को खत्म करने के लिए 25,40,000 रूपए की मांग की। गिरफ्तारी के डर से शिकायतकर्ता ने ठगों के द्वारा बताये गये खाता में पैसे ट्रांसफर कर दिए।

Advertisement
×