ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से चूड़ी विक्रेता की मौत

रेवाड़ी, 27 अप्रैल (हप्र) धारूहेड़ा के महेश्वरी के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने चूड़ी विक्रेता को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से यूपी निवासी अकबर अली...
Advertisement

रेवाड़ी, 27 अप्रैल (हप्र)

धारूहेड़ा के महेश्वरी के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने चूड़ी विक्रेता को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से यूपी निवासी अकबर अली ने बताया कि वह अपने पिता अख्तर अली के साथ विकास नगर महेश्वरी में किराये के मकान में रहता है और रेहड़ी पर चूड़ी बेचने का काम करता है।

Advertisement

अकबर अली के अनुसार, बीती शाम वह अपने पिता के साथ चूड़ी बेचकर घर लौट रहा था। महेश्वरी के पास एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उसके पिता को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अख्तर अली गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी चालक कुछ देर के लिए रुका, लेकिन फिर फरार हो गया। हालांकि गाड़ी का नंबर नोट कर लिया गया।

गंभीर अवस्था में अख्तर अली को पहले भिवाड़ी और फिर गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement