मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दस माह में कचरा मुक्त होगा बंधवाड़ी प्लांट : विपुल गोयल

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर, हरित और बेहतर शहर बनाने के लिए सरकार संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। इस दिशा में नगर निगम निरंतर बेहतर कदम उठा रहा है। शनिवार को...
Advertisement

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर, हरित और बेहतर शहर बनाने के लिए सरकार संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। इस दिशा में नगर निगम निरंतर बेहतर कदम उठा रहा है। शनिवार को मंत्री विपुल गोयल फरीदाबाद रोड स्थित बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन पर आयोजित पौधारोपण अभियान में शामिल हुए। और यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार और निगम मिलकर बंधवाड़ी क्षेत्र की सूरत बदलने के लिए गंभीर हैं। निगम द्वारा यहां पर व्यू कटर स्थापित किया गया है तथा सड़क और व्यू कटर के बीच के हिस्से में क्षेत्रानुकूल पौधारोपण किया गया है, जिससे अब यह स्थल सौंदर्य और हरियाली से निखर रहा है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में उनके साथ सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा, नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया, अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव मौजूद रहे। सभी ने मिलकर पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। गोयल ने कहा कि आगामी 8 से 10 महीनों में बंधवाड़ी क्षेत्र पूरी तरह कचरा मुक्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि लिगेसी वेस्ट के निस्तारण की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है और मानसून समाप्त होते ही कचरा निस्तारण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सोहना विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि बंधवाड़ी परियोजना से पूरे क्षेत्र को लाभ होगा और लोगों को प्रदूषण से राहत मिलेगी। मेयर राजरानी मल्होत्रा ने बताया कि 30 सितंबर के बाद फरीदाबाद का कचरा बंधवाड़ी नहीं लाया जाएगा, यहां केवल गुरुग्राम का कचरा निस्तारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम का लक्ष्य है कि शहर के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ वातावरण मिले और बंधवाड़ी क्षेत्र का कायाकल्प हो।

Advertisement
Advertisement
Show comments