बंचारी की नगाड़ा पार्टियों की देश-विदेशो में धूम
बंचारी गांव की नगाड़ा पार्टीयों की ऐसी धूम है कि शादी समारोहों व स्वागत समारोहों में भी इन्हें बुक करके ले जाया जाता है। इनके द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले लोक गीतों व नगाड़ों की थाप पर लोगों को यह जम कर नचाते हैं। नगाड़ा पार्टी के कलाकारों के द्वारा बंचारी में आयोजित होने वाले हुरंगा पर विशेष लोक गीत तैयार किए जाते हैं तथा पूरी रात सुबह 7 सात बजे तक यह विभिन्न स्थानों पर नगाड़े की थाप पर सभी राजनेताओं, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों को नचाते हैं। नगाड़ों की थाप हर किसी को आकर्षित करती है तथा पाश्चात्य संस्कृति में डूबने वालों को आज भी बंचारी के नगाड़ों की थाप अपने आप ही नाचने को मजबूर कर देती है।
कलाकारों का कहना है कि बंचारी के इन लोक कलाओं से जुड़ी सभ्यता और संस्कृति पर आधारित, गीत, संगीत और नृत्य की प्रतिभा को हरियाणा सरकार द्वारा आजिविका के तौर पर प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है। बंचारी की चौपाई पार्टीयों व हुरंगा होली की विधा को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार को पहल करनी चाहिए।
