नहरी पानी सप्लाई वाला पहला गांव बना बामड़ौली
नगर निगम क्षेत्र में नहरी पानी की सप्लाई शुरू हो चुकी है। मानेसर नगर निगम का गांव बामड़ौली पहला ऐसा गांव है, जहां नहरी पानी पहुंच गया है। यहां की 2 हजार आबादी को इसका सीधा लाभ होगा। जल्द ही निगम क्षेत्र के अन्य गांवों में भी नहरी पानी सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। आयुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि अभी तक निगम क्षेत्र के गांवों में ट्यूबवैल से पीने के पानी की सप्लाई हो रही है। निगम के कई गांवों में आबादी बहुत ज्यादा है तो गर्मियों में पीने के पानी की कमी देखने को मिली थी। नगर निगम की ओर से सभी गांवों में पानी की पाइपलाइन डाल दी गई है। इन लाइनों में अभी ट्यूबवैल से पानी घरों तक पहुंच रहा है। नगर निगम मानेसर और जीएमडीए के अधिकारियों के तालमेल से निगम क्षेत्र में नहरी पानी सप्लाई की योजना को सिरे चढ़ाया गया है। गांव बामड़ौली से इस योजना की शुरूआत की गई है। जल्द ही निगम क्षेत्र के सभी गांवों में नहरी पानी की सप्लाई कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गांव बामड़ौली में निगम ने 300 किलो लीटर क्षमता वाला अंडर ग्राउंड टैंक, बूस्टिंग स्टेशन बनाया है। जिस पर अनुमानित ढ़ाई करोड़ रुपये की लागत आई। इसके अलावा द्वारका एक्सप्रैस-वे पर स्थित ऐलान माॅल से गांव तक डेढ़ किलोमीटर लंबी पानी की लाइन डाली गई है। इस पर भी लगभग ढ़ाई करोड़ रुपये की लागत आई है। गांव बामड़ौली के 2 हजार लोगों को नहरी पानी का सीधा लाभ मिलेगा।