कांग्रेस को नयी ऊर्जा देंगे बलजीत कौशिक : राकेश तंवर
जिला कांग्रेस कमेटी फरीदाबाद के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश तंवर के पृथला स्थित निवास व कार्यालय पर पहुंचे और अपनी नियुक्ति पर उनके सहयोग के लिए उनका आभार जताया। वहीं तंवर ने भी नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कौशिक का दिल खेलकर स्वागत किया और उन्हें फूलों केे बुक्के देकर व मिठाई खिलाकर नव-दायित्व के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपने खुले सर्मथन का ऐलान किया। बता दें कि राकेश तंवर पृथला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा के खासमखास विश्वासपात्र समर्थकों में शुमार हैं। वह हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की इलेक्शन कमेटी के सदस्य एवं हाल ही में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस के नूंह जिला के आब्जर्वर थे तथा असंगठित किसान कामगार कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इस मौके पर काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश तंवर ने कहा कि बलजीत कौशिक कांग्रेस के पुराने निष्ठावान सच्चे संघर्षशील नेता हैं, उनके जिलाध्यक्ष बनने से फरीदाबाद में कांग्रेस मजबूत स्थित में बनकर उभरेगी और इसका साथ लगते जिला पलवल को भी बडा लाभ मिलेगा। उन्होंने बलजीत कौशिक की नियुक्ति पर अपनी नेता कुमारी सैलजा का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षोंं के बाद हरियाणा में कांग्रेस को जिलाध्यक्ष मिले हैं ऐसे में कार्यकर्ताओं में नए जोश और उत्साह का सृजन हुआ है। वहीं इस मौके पर नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक ने भी राकेश तंवर पृथला को पार्टी का वरिष्ठ नेता की संज्ञा देते हुए उन्हें विश्वास दिलाया है कि वह उनके अनुभवों का अनुसरण करते हुए पार्टी को मजबूत करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगेे।