मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डीएलएफ सोसायटी में छज्जा गिरा, बाल बाल बचे बच्चे

गुरुग्राम, 9 अगस्त (हप्र) डीएलएफ फेस-2 स्थित ओकवुड एस्टेट सोसायटी के डी-टावर में स्टिल्ट पार्किंग के ऊपर दो फ्लैट का छज्जा गिरने से दो गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गई। राहत की बात रही कि इस दौरान वहां पर कोई मौजूद नहीं...
Advertisement

गुरुग्राम, 9 अगस्त (हप्र)

डीएलएफ फेस-2 स्थित ओकवुड एस्टेट सोसायटी के डी-टावर में स्टिल्ट पार्किंग के ऊपर दो फ्लैट का छज्जा गिरने से दो गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गई। राहत की बात रही कि इस दौरान वहां पर कोई मौजूद नहीं था। बता दे कि सोसायटी का रख रखाव एसोसिएशन की तरफ से किसा जा रहा था। छज्जा गिरने से पहले इसमें मरम्मत का काम चल रहा था।स्थानीय निवासियों का कहना है कि मरम्मत के काम में लापरवाही बरती जा रही थी। डी टावर के फ्लैट नंबर 72 में रहने वाले निवासी ने बताया कि आरडब्ल्यूए के द्वारा मरम्मत का काम करवाया जा रहा है,जिसमें सही तरीके से भवन सामग्री को प्रयोग और तकनीकी प्रक्रिया भी सही ढ़ग से अपनाई नहीं जा रही है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन सोसायटी के स्ट्रक्चरल परेशानियों को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। इससे पहले भी कई बार स्ट्रक्चरल परेशानियों को झेला है। जानकारी के अनुसार 17 साल पहले डीएलएफ प्रबधंन ने कंडोनियम एसोसिएशन को रखरखाव के लिए हैंड ओवर कर दिया था। इस सोसायटी में चार टावर हैं,जिसमें करीब 300 फ्लैट हैं और सभी फ्लैट में लोग रह रहे है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि अब डीटीपी के निदेशक,उपायुक्त को शिकायत दी जाएगी। जिला प्रशासन से जल्द से जल्द सोसाइटी का स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाने की मांग भी की जाएगी।

Advertisement

हादसे के बाद शिकायत पर डीएलएफ फेज-दो थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। हालांकि सोसायटी की आरडब्ल्यूए के द्वारा अभी तक इस मामले में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

Advertisement
Show comments