ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बालाजी की महिमा अतुलनीय और अनुकरणीय : निखिल मदान

सोनीपत, 12 अप्रैल (हप्र)विधायक निखिल मदान ने कहा कि भगवान हनुमान चिरंजीवी है और उनकी भक्ति मात्र से लोगों के संकट और दु:ख दूर हो जाते हैं। इसीलिए हनुमान जी को संकटमोचक और कष्टभंजन भी कहा गया है। बालाजी महाराज...
Oplus_131072
Advertisement
सोनीपत, 12 अप्रैल (हप्र)विधायक निखिल मदान ने कहा कि भगवान हनुमान चिरंजीवी है और उनकी भक्ति मात्र से लोगों के संकट और दु:ख दूर हो जाते हैं। इसीलिए हनुमान जी को संकटमोचक और कष्टभंजन भी कहा गया है। बालाजी महाराज की महिमा अतुलनीय और अनुकरणीय है। विधायक ने हनुमान जयंती शहर के विभिन्न हिस्सों में आयोजित 3 दर्जन से अधिक कार्यक्रमों में भाग लिया। निखिल मदान ने ओल्ड महावीर कॉलोनी में सिद्धपीठ श्री लक्ष्मीनारायण बालाजी मंदिर, सनातन धर्म सभा हनुमान मंदिर मॉडल टाउन, चिंताहरण हनुमान जी मंदिर दिल्ली रोड, शिव मंदिर सैनीपुरा, हिंदू कन्या स्कूल, इंडस्ट्रियल एरिया, गांव फाजिलपुर, ककरोई चौक स्थित हनुमान मंदिर सहित कई अन्य जगहों में आयोजित कार्यक्रमों में बतौर मुख्यातिथि पहुंचकर बालाजी का आशीर्वाद लिया और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

इसके उपरांत विधायक दिल्ली रोड पर सिद्धपीठ चिंताहरण हनुमान मंदिर में पहुंचे जहां उन्होंने हनुमान प्राकट्य उत्सव में बतौर मुख्यातिथि भाग लिया और महावीर दल द्वारा निकाली जा रही हनुमान की भव्य शोभा यात्रा को शुरू करवाया। शोभा यात्रा में हनुमान जी के दिव्य स्वरूप बालाजी महाराज के चरण छू कर उनका आशीर्वाद भी लिया।

Advertisement

Advertisement