बैंसला बने फरीदाबाद नगर निगम कार्यालय कर्मचारी यूनियन के प्रधान
फरीदाबाद, 21 जून (हप्र)
म्युनिसिपल कार्पोरेशन इम्प्लाइज फेडरेशन संबंधित फरीदाबाद नगर निगम कार्यालय कर्मचारी यूनियन के शनिवार को हुए चुनाव में तीन उम्मीदवारों में से 2 उम्मीदवारों योगेश पालीवाल और नवीन कुमार के नामांकन वापस लिये जाने के बाद नरेश बैंसला को निर्विरोध प्रधान पद पर चुना गया जोकि लगातार तीसरी बार प्रधान बने हैं।
फेडरेशन के संस्थापक महासचिव रतन लाल रोहिल्ला की देखरेख में फेडरेशन के प्रधान रमेश कुमार जागलान, महासचिव दशरथ कुमार रेढू, वरिष्ठ उपप्रधान शाहाबीर खान, कोषाध्यक्ष सुरजीत नागर, कर्मचारी नेता नेत्रपाल शर्मा व रण सिंह भड़ाना आदि नेताओं की चुनाव कमेटी ने मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाई। जागलान सहित अन्य सभी नेताओं ने चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न होने पर निगम के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर निगम के सैकड़ों कर्मचारियों ने प्रधान नरेश बैंसला को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए उम्मीद जाहिर की है कि वे कर्मचारियों की उम्मीदों पर निश्चित तौर से खरे उतरेंगे। इधर, निर्वाचित प्रधान नरेश बैंसला ने कर्मचारियों और फेडरेशन नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया है कि निगम कर्मचारियों की व्यापक एकता कायम करते हुए न केवल कर्मियों की समस्याओं के निवारण के लिए संघर्ष करेंगे बल्कि साझी मांगों के लिए कर्मचारी संगठनों के साथ संघर्ष करेंगे।