राजस्थान में छाया बहादुरगढ़ का घोड़ा, मिला पहला स्थान
राजस्थान के झुंझुनूं में आयोजित शेखावाटी हॉर्स शो में दुल्हेड़ा गांव का घोड़ा ‘हरियाणा रतन’ सबका आकर्षण बना। अडल्ट कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस घोड़े ने पहला पुरस्कार अपने नाम किया। प्रतियोगिता के दौरान घोड़ों की सुंदरता, कद...
Advertisement
राजस्थान के झुंझुनूं में आयोजित शेखावाटी हॉर्स शो में दुल्हेड़ा गांव का घोड़ा ‘हरियाणा रतन’ सबका आकर्षण बना। अडल्ट कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस घोड़े ने पहला पुरस्कार अपने नाम किया। प्रतियोगिता के दौरान घोड़ों की सुंदरता, कद और चाल को परखा गया, जिनमें ‘हरियाणा रतन’ हर पैमाने पर खरा उतरा। प्रतियोगिता में इसकी शानदार कद काठी और अदाओं को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। हरियाणा रत्न को दुल्हेड़ा निवासी गिनी देसवाल और उनके परिवार ने बड़े नाजों से पाला है। गिनी देसवाल ने बताया कि यह घोड़ा उनके परिवार का सदस्य है। हमने इसे बच्चों की तरह पाला है। गिनी देसवाल ने बताया कि जब यह दो महीने का था, तब इसे पंजाब से लाए थे।
राजस्थान के हॉर्स शो में आयोजकों के साथ दुल्हेड़ा गांव का घोड़ा और उसका मालिक। -निस
Advertisement
Advertisement