ताईवान में बहादुरगढ़ की बेटी तुरिया अहलावत ने जीता फर्स्ट रनरअप खिताब
शहर के टाटा न्यू हेवन में रहने वाली तुरिया अहलावत ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान बढ़ाते हुए एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। ताईवान में आयोजित फेस ऑफ ब्यूटी इंटरनेशनल 2025 प्रतियोगिता में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते...
शहर के टाटा न्यू हेवन में रहने वाली तुरिया अहलावत ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान बढ़ाते हुए एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। ताईवान में आयोजित फेस ऑफ ब्यूटी इंटरनेशनल 2025 प्रतियोगिता में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट रनर-अप का खिताब हासिल किया।
यह अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता 30 नवंबर को ताइचुंग, ताईवान में आयोजित हुई, जिसमें भारत, जापान, अमेरिका, कोरिया, मलेशिया, बेल्जियम, ब्राजील, स्विट्जरलैंड, फिनलैंड, न्यूजीलैंड, फ्रांस, नीदरलैंड, रूस और कजाखस्तान सहित कई देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। करीब 21 वर्षीय तुरिया अहलावत, मूल रूप से झज्जर जिले के गांव डीघल की निवासी हैं और वर्तमान में बहादुरगढ़ के टाटा न्यू हेवन में अपने परिवार के साथ रह रही हैं। पढ़ाई में भी अव्वल, तुरिया अहलावत हिसार के अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकेंड ईयर की छात्रा हैं। 4 अक्तूबर को दिल्ली में आयोजित रूबरू मिस इंडिया एलीट में विजेता बनकर उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई थी।

