बहादुरगढ़ नप ने खोले 4 कॉमन फैसिलिटी सेंटर
बहादुरगढ़, 6 मई (निस)
नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने बताया कि नगर परिषद व सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी सेवाओं व योजनाओं के लिए आवेदन करने की सुविधा व लाभ लेने के लिए शहर में 10 कॉमन फैसिलिटी सेंटर खोले जाएंगे। इसमें से फिलहाल अभी तक 4 कॉमन फैसिलिटी सेंटर खोले गए हैं। इन सेंटर पर आम नागरिक सरकारी फीस पर सेवाओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सेवा का लाभ ले सकता है। चेयरपर्सन सरोज राठी ने कॉमन फैसिलिटी सेंटर पर बैठने वाले कर्मचारियों को लैपटॉप प्रदान किए ताकि यह कार्य व्यवस्थित व सुचारू तरीके से हों।
चेयरपर्सन सरोज राठी ने बताया कि फिलहाल दिल्ली रोहतक रोड स्थित नगर परिषद कार्यालय, सेक्टर-9 कम्युनिटी सेंटर, किला मोहल्ला स्थित मंगलसेन भवन और कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-6 में यह 4 कॉमन फैसिलिटी सेंटर खोले गए हैं जहां आम नागरिक सरकार द्वारा निर्धारित फीस पर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। चेयरपर्सन ने बताया कि उन्हें लोगों से शिकायत मिल रही थी की प्राइवेट सी.एस.सी. सेंटर वाले सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित फीस से ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं। आमजन की इसी समस्या समस्या को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद द्वारा पूरे शहर में 10 कॉमन फैसिलिटी सेंटर खोले जाएंगे और अभी फिलहाल 4 कॉमन फैसिलिटी सेंटर शुरू किए गए हैं।
नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि आमजन सरकार द्वारा चलाई जा रही सुविधाओं व योजनाओं का लाभ लेने के लिए इन कॉमन फैसिलिटी सेंटर पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। चेयरपर्सन सरोज राठी ने बताया कि इन कॉमन फैसिलिटी सेंटर पर नगर परिषद के कर्मचारी बैठेंगे जो सरकार द्वारा निर्धारित कार्य के लिए निर्धारित की गई फीस ही लेंगे। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन राजपाल पालेराम शर्मा, चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी, पार्षद राजेश तंवर, ईओ. संजय रोहिल्ला सहित अधिकारी मौजूद रहे।