बहादुरगढ़-झज्जर रोड बनेगा फोरलेन, राष्ट्रीय राजमार्ग का मिलेगा दर्जा : नरेश कौशिक
पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि हलकावासियों की प्रमुख मांग बहादुरगढ़-झज्जर रेाड को फोरलेन बनाने की थी, उसे अब भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सिरे चढ़ाने की तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी से लेकर केन्द्र में ऊर्जा आवास एवं शहरी विकास कार्य मंत्री मनोहर लाल, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं के समक्ष उन्होंने यह मांग रखी थी, जिस पर अब केन्द्रीय नेतृत्व ने मोहर लगा दी है। बुधवार को झज्जर रोड स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकारवार्ता में पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने बताया कि झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग जो पहले स्टेट हाइवे था, अब उसे राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा मिलेगा और साथ ही फोरलेन भी होगा। उन्होंने कहा कि हलकावासियों की इस प्रमुख मांग को सुनते हुए आला नेताओं ने इसको राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का निर्णय लिया है।
पूर्व विधायक ने कहा कि बहादुरगढ़-झज्जर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा मिलने के बाद इस पर कार्य शुरू होगा जिसके बाद क्षेत्र का विकास और तेजी से होगा। उन्होंने झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग के फोरलेन बनने को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया। पत्रकारवार्ता में भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मवीर वर्मा, पूर्व शहरी मंडल अध्यक्ष कृष्ण चंद्र, विशाल छिल्लर बराही, उमेश सहगल, सुरेश राठी, सुखबीर सौलधा, सोनू, पूर्व मंडल अध्यक्ष सचेत कुमार के अलावा अन्य कई वरिष्ठ कार्यकर्ता व साथी मौजूद रहे।
मंत्री मनोहर लाल को 15 जनवरी को लिखा था पत्र
नरेश कौशिक ने बताया कि बहादुरगढ़-झज्जर मार्ग को फोरलेन बनाने को लेकर 15 जनवरी 2025 को उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को एक मांग पत्र दिया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए मनोहर लाल ने 21 जनवरी को हुई प्लानिंग कमेटी की 66वीं बैठक में इस मार्ग को प्रमुखता से रखा और इसके बाद केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय को 28 जनवरी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने को लिखा गया। इसके बाद मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़कों को ध्यान रखते हुए उक्त मांग पर विचार करते हुए निर्णय लिया।