मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bagot Temple सावन के चतुर्थ सोमवार पर बागोत में उमड़े शिवभक्त

सावन माह के चतुर्थ सोमवार को कनीना उपमंडल के गांव बागोत स्थित बाघेश्वर धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही भक्त निराहार रहकर कतारबद्ध हो प्राकृतिक स्वयंभू शिवलिंग पर जलाभिषेक करते नजर आए। भीड़ को...
कनीना-बाघेश्वर धाम बागोत में प्राकृतिक स्वयंभू शिवलिंग पर जलाभिषेक करते श्रद्धालु। -निस
Advertisement
सावन माह के चतुर्थ सोमवार को कनीना उपमंडल के गांव बागोत स्थित बाघेश्वर धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही भक्त निराहार रहकर कतारबद्ध हो प्राकृतिक स्वयंभू शिवलिंग पर जलाभिषेक करते नजर आए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन को विशेष इंतजाम करने पड़े। डायल 112 टीम और कनीना सदर थाना के पुलिसकर्मियों ने मौके पर रहकर सुरक्षा व्यवस्था संभाली और श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुव्यवस्थित किया।

मंदिर के महंत रोशनपुरी ने बताया कि सावन माह शिवभक्ति का विशेष काल होता है और भगवान शिव अपने भक्तों पर इस अवधि में विशेष कृपा करते हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं को संयम और श्रद्धा के साथ जलाभिषेक करने का संदेश भी दिया।

Advertisement

बागोत के अलावा गुढा, उन्हाणी, कनीना, धनौंदा, भोजावास, नांगल, ककराला सहित क्षेत्र के अन्य शिवालयों में भी शिवभक्तों ने जल चढ़ाकर पूजा-अर्चना की।

गौरतलब है कि बीते 23 जुलाई को यहां आयोजित कांवड़ मेले में हजारों भक्तों ने भाग लिया था और कांवड़ अर्पित की थी।

 

Advertisement
Tags :
Bagot TempleKanina NewsSawan Devotionकांवड़ मेलाबाघेश्वर धामशिवभक्तसावन सोमवार