152 डी पर बागोत कट पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की देन : खातोद
जननायक जनता पार्टी के जिला प्रधान राजकुमार खातोद ने कहा कि 152 डी राजमार्ग पर बागोत कट के लिए 311 दिनों से लगातार 152 डी ग्रीन एक्सप्रेसवे के पास लगातार धरना प्रदर्शन किया गया था। 4 जनवरी 2024 को तत्कालीन उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला धरना स्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने ग्रामीणों की सुविधा के लिए 152 डी पर बागोत कट बनवाने का वादा किया था।
उन्होंने बताया कि 8 जनवरी 2024 को संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ में जननायक जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ तत्कालीन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिला था तो उन्होंने संघर्ष समिति को आश्वासन दिया था कि वह जल्दी ही केंद्रीय सड़क राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर कट को मंजूर करवाएंगे। इस कट को लगवाने में सबसे बड़ी बाधा यह थी कि एक्सप्रेसवे पर कट के लिए नेशनल हाईवे या स्टेट हाईवे रोड होना जरूरी होता है। उस वक्त पीडब्ल्यूडी मंत्री दुष्यंत चौटाला ही थे। उन्होंने उच्च अधिकारियों से मीटिंग कर एक हफ्ते के अंदर ही सर्वेक्षण करवाकर चिड़िया से उन्हानी रोड को स्टेट हाईवे की मंजूरी दिलाई थी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कट की मंजूरी दिलाई थी और उस वक्त संघर्ष समिति ने पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 15 दिनों में 40 गांवों की समस्या का समाधान करवाया। जजपा के स्थानीय लोगों ने जूस पिलाकर धरना खत्म करवाया। ये खबर काफी दिनों तक मीडिया में चली। फिर कुछ दिनों बाद जननायक जनता पार्टी सरकार से बाहर हो गई और यह मिशन कागज में ही दब के रह गया।
उन्होंने कहा कि अब स्वास्थ्य मंत्री आरती राव को लोगों को गुमराह करने की जरूरत नहीं है, लोगों को सब पता है किसने यह कट मंजूर करवाया था। खातोद ने कहा कि राव परिवार की ओर से दक्षिण हरियाणा के साथ भेदभाव होने और क्षेत्र का मुख्यमंत्री बनने के नाम पर पिछले कई वर्षों से यहां के लोगों को बहकाया जा रहा है। दुष्यंत चौटाला ने डिप्टी सीएम होते हुए कोरियावास मेडिकल कॉलेज का काम करवा रहा था।