Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बड़खल को मिली बड़ी सौगात, लगेगा नया एसटीपी प्लांट : मेयर प्रवीण जोशी

जल संरक्षण और सीवरेज समाधान की दिशा में बड़ा कदम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में नगर निगम के नवनियुक्त कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा पदभार ग्रहण करने के बाद मेयर प्रवीण बत्रा जोशी से मुलाकात करते हुये। -हप्र --फाइल चित्र
Advertisement

फरीदाबाद नगर निगम महापौर प्रवीण जोशी ने बताया कि बडख़ल क्षेत्र की वर्षों से लंबित सीवरेज समस्या अब खत्म होने जा रही है। सुरजकुंड पार्किंग एरिया की भूमि पर निगम द्वारा एसटीपी स्थापित करने की मंजूरी मिल गई है। महापौर ने बताया कि इस एसटीपी पर लगभग 12 करोड़ रुपये खर्च होंगे और यह शिव दुर्गा विहार, लक्कड़पुर व दयालबाग क्षेत्र सहित बडख़ल की बड़ी आबादी को लाभान्वित करेगी। इससे न केवल सीवरेज की समस्या का स्थायी समाधान होगा बल्कि जल संरक्षण में भी अहम योगदान मिलेगा।

उन्होंने कहा कि इस एसटीपी से प्राप्त जल का उपयोग जमीन रिचार्ज, राजहंस होटल, ग्रीन बेल्ट सिंचाई और सूरजकुंड मेले के दौरान छिडक़ाव के लिए किया जाएगा। लगभग 1.4 हेक्टेयर भूमि पर बनने वाला यह प्लांट हजारों लोगों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाएगा।

Advertisement

महापौर ने बताया कि परियोजना की देरी का मुख्य कारण उपयुक्त भूमि का अभाव था। निगम के पास उपलब्ध भूमि ऊंचाई पर होने से लागत बढ़ रही थी, जबकि अन्य भूमि ग्रुप हाउसिंग के लिए चिन्हित थी। पर्यटन विभाग से अनुमति लेकर सरकार के करोड़ों रुपये की बचत हुई है।

महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी ने इस घोषणा को पूरा करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि बड़खल की जनता के हित में वर्षों से अटकी इस परियोजना को आगे बढ़ाना और फरीदाबाद के विकास कार्यों को गति देना ही मेरा संकल्प है।

मेयर प्रवीण जोशी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की

Advertisement
×