ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

आने वाले समय में धरातल पर दिखेगा बाढड़ा का विकास : उमेद पातुवास

चरखी दादरी, 7 अप्रैल (हप्र) विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि बाढड़ा हलका के विकास को लेकर हर संभव प्रयास कर रहे हैं और क्षेत्र की हर समस्या व मांग को संबधित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष रखी गई...
बाढड़ा हलके में सोमवार को एक गांवों में आयोजित सभा को संबोधित करते विधायक उमेद पातुवास। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 7 अप्रैल (हप्र)

विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि बाढड़ा हलका के विकास को लेकर हर संभव प्रयास कर रहे हैं और क्षेत्र की हर समस्या व मांग को संबधित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष रखी गई हैं। सरकार द्वारा दी गई परियोजनाएं आने से आगामी दिनों में बाढड़ा हलका में धरातल विकास दिखाई देगा। वहीं जल्द ही इस क्षेत्र को विकास के मामले में बड़ी सौगात मिलेंगी। विधायक उमेद पातुवास ने सोमवार को बाढड़ा हलका के गांव मांढी केहर, मांढी पिरानु, माईकलां, माई खुर्द, नौरंगाबास, ढाणी गुजरान व चांदवास इत्यादि में धन्यवादी दौरा के दौरान ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उनका पगड़ी पहनाकर व फूल मालाएं डालकर अभिनंदन किया गया। विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि बाढड़ा क्षेत्र में मौजूदा समय में चल रही योजनाओं व भविष्य की विकास परियोजनाओं को लेकर रोडमैप तैयार तैयार किया जा रहा है। जल्द ही बाढड़ा हलका प्रदेश का अग्रणी बनेगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील हड़ौदी, चेयरमैन सुधीर चांदवास, डाॅ. अजय भांडवा, सज्जन डांडमा, शमशेर पंचगावां, अशोक कादमा, श्याम सुंदर शर्मा, संदीप बाढड़ा इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement

 

Advertisement