Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

युवा पीढ़ी के भविष्य के लिए पिछड़ा वर्ग को एकजुटता से करना होगा काम : कर्मवीर सैनी

बैरागी समाज के अभिनंदन समारोह में राज्य सूचना आयुक्त ने की शिरकत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद की बैरागी धर्मशाला में रविवार को आयोजित समारोह को संबोधित करते राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी।  -हप्र
Advertisement

हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लोगों में आज संवैधानिक और सामाजिक जागृति आ रही है। इस वर्ग के लोग आज बड़े-बड़े पदों पर विराजमान हो रहे हैं। यह सिलसिला रुकना नहीं चाहिए, बल्कि एकजुटता के साथ और भी जागरूक होकर युवा पीढ़ी के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिये पूरी जी-जान लगानी चाहिए। कर्मवीर सैनी रविवार को जींद की बैरागी धर्मशाला में बैरागी समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को मुख्यातिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंत्री रामकिशन बैरागी ने की, जबकि मंच संचालन डाॅ. नरेश बैरागी ने किया। इसमें कनाडा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष के सलाहकार गुलाब सैनी विशेष तौर पर शामिल हुए। 

कर्मवीर सैनी ने कहा कि अतीत में सामंतवादी और जागीरदारों ने पिछड़ा वर्ग के लोगों का जमकर शोषण किया। उसके बाद अंग्रेजों ने भी शोषण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन पिछड़ा वर्ग के कर्मठ लोग अपनी मेहनत और महापुरुषों के दिखाये रास्ते पर चलते हुए आगे बढ़ते गए। इसके परिणाम स्वरूप आज पिछड़ा वर्ग के लोग किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि समाज में आगे बढ़ने के साथ-साथ वे सामाजिक बुराईयों को जड़ मूल से समाप्त करने का भी प्रयास करें। सैनी ने कहा कि आरटीआई कानून के तहत जितनी भी उन्हें संवैधानिक ताकत मिली है, उसका ईमानदारी के साथ पूरी निष्ठा से पालन किया जाएगा। सीआरएसयू के वीसी प्रो. रामपाल सैनी ने शिक्षा नीति 2020 के महत्व पर प्रकाश डाला। मौके हरियाणा बैरागी सभा के प्रधान शिव कुमार बैरागी, भाजपा नेत्री उषा प्रियदर्शनी, निर्मला बैरागी चेयरमैन, कैप्टन योगेश बैरागी, बख्शीराम सैनी, महेंद्र सिंह खटकड़, कृष्ण स्वामी, सुरेंद्र खटकड़, समय सिंह, सुनील बैरागी, डाॅ. दीपक स्वामी व ज्ञानीराम प्रधान पर मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×