Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अल्हड़ बीकानेरी को मरणोपरांत बाबू बालमुकुंद कोहिनूर सम्मान

जिले के गांव गुड़ियानी में जन्मे यशस्वी साहित्यकार एवं मूर्धन्य पत्रकार स्व. बाबू बालमुकुंद गुप्त की 118वीं पुण्यतिथि पर आगामी 18 सितंबर को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में होने वाले स्मृति समारोह में पांच साहित्यकारों को उनके साहित्यिक योगदान के...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी के बालभवन में रविवार को आयोजित बाबू बालमुकुंद गुप्त पत्रकारिता एवं साहित्य संरक्षण परिषद की बैठक में मौजूद गणमान्य। -हप्र
Advertisement
जिले के गांव गुड़ियानी में जन्मे यशस्वी साहित्यकार एवं मूर्धन्य पत्रकार स्व. बाबू बालमुकुंद गुप्त की 118वीं पुण्यतिथि पर आगामी 18 सितंबर को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में होने वाले स्मृति समारोह में पांच साहित्यकारों को उनके साहित्यिक योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। इन पुरस्कारों की घोषणा रविवार को बालभवन में आयोजित बाबू बालमुकुंद गुप्त पत्रकारिता एवं साहित्य संरक्षण परिषद (पंजी) रेवाड़ी की बैठक में की गई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के संरक्षक नरेश चौहान ने की। बैठक में आयोजन संबंधित प्रभार भी सौंपे गए।

परिषद के महासचिव सत्यवीर नाहड़िया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीयता के अग्रदूत व भारतेंदु युग के सेनापति गुप्त जी के नाम से पांच साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें जाने-माने हास्य-व्यंग्य कवि एवं गज़लकार स्व.अल्हड़ बीकानेरी (बीकानेर, रेवाड़ी), कथाकार-आलोचक रत्नकुमार सांभरिया (भाड़ावास, रेवाड़ी), कथाकार-कवि प्रो. रमेश सिद्धार्थ (रेवाड़ी), उपन्यासकार डॉ. मधुकांत (रोहतक) तथा डॉ. त्रिलोकचंद फतेहपुरी (फतेहपुर, महेंद्रगढ़)के नाम उल्लेखनीय हैं। प्रत्येक पुरस्कार में 5100 रुपए की सम्मान राशि, प्रशस्ति पत्र, शॉल तथा श्रीफल प्रदान किया जाएगा।

Advertisement

नवप्रकाशित कृतियों का होगा लोकार्पण

समारोह में क्षेत्र के रचनाकारों की नवप्रकाशित कृतियों का लोकार्पण किया जाएगा। इनमें सैदपुर, मंडी अटेली के वरिष्ठ साहित्यकार रोहित यादव की कृतियां सामान्य ज्ञान : हरियाणा का साहित्य व हरियाणा के परंपरागत खेल, बीकानेर के हास्य कवि हलचल हरियाणवी की खूब हँस्या कर,नाहड़ के रचनाकार सत्यवीर नाहड़िया की सतगुरु नितानंद महाराज, सेहलंग, महेंद्रगढ़ के कवि विजयपाल सेहलंगिया की आकाशवाणी को पत्र, खोरी की साहित्यकार दर्शना शर्मा 'जिज्ञासु' की बाल दर्शन, झाल के युवा लेखक अरविंद भारद्वाज की विचार मंथन शामिल हैं।

Advertisement

बैठक में विभिन्न साहित्यकारों तथा साहित्यिक कार्यकर्ताओं को आयोजन से संबंधित विभिन्न प्रभार सौंपे गए। इनमें वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. रमेशचंद्र चंद्र शर्मा, रोहित यादव, डॉ. प्रवीण खुराना, राजेश भुलक्कड़, प्रो. रोमिका बत्रा, डॉ. सुशांत यादव, मुकुट अग्रवाल, अधिवक्ता रंजीत सिंह, अरुण गुप्ता, ईश्वर सिंह, कृष्ण भगवान गोयल, अजय यादव, खूबराम धूपिया, सत्यप्रकाश सैनी, त्रिभुवन भटनागर, हर्ष यादव, अजीत सिंह, आचार्य रामतीर्थ, अरविंद भारद्वाज, योगेश कौशिक, मुकेश जांगड़ा आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। समारोह के संयोजक तथा परिषद के अध्यक्ष ऋषि सिंहल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Advertisement
×