बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर वंचित समाज के महाजनायक थे : बलजीत कौशिक
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर को सदी के महान जननायक और संविधान के मुख्य शिल्पकार करार देते हुए कहा कि बाबा साहेब ने संविधान बनाकर दलितों, मजदूरों, किसानों और सर्वहारा वंचित समाज के लोगों...
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर को सदी के महान जननायक और संविधान के मुख्य शिल्पकार करार देते हुए कहा कि बाबा साहेब ने संविधान बनाकर दलितों, मजदूरों, किसानों और सर्वहारा वंचित समाज के लोगों को अपने अधिकार दिलाए। उन्होंने कहा कि आज चाहे महिला हो, गरीब हो, अल्पसंख्यक हो या किसान, सभी के हक संविधान में सुरक्षित हैं। बलजीत कौशिक ने कहा कि बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलकर ही हम समाज और देश का भला कर सकते हैं।
बलजीत कौशिक ने यह बातें बल्लभगढ़ स्थित अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा डॉ. बी.आर. अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब के सिद्धांतों को मानते हुए 36 बिरादरियों के लिए नीतियां बनाई हैं, जिनसे सभी वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। बाबा साहेब ने संवैधानिक सिद्धांतों को इस तरह से स्थापित किया कि वंचितों के मार्ग की कठिनाइयां लगातार कम होती चली जाएं। उनका योगदान न केवल देश बल्कि विश्व स्तर पर भी अमूल्य है।
इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी विचार विभाग के चैयरमैन विनोद कौशिक, अशोक रावल, डॉ. सौरभ शर्मा, वेदराम शर्मा, ठाकुर राजाराम, चुन्नू राजपूत, संजय त्यागी, विकास फागना, प्रियंका अग्रवाल, सुनीता फागना, गजना लाम्बा, आशा शर्मा, सोनू चौधरी, जवाहर ठाकुर, नरेश शर्मा, सुरेश बेनीवाल, रामनिवास शर्मा, राजेंद्र भाटी, महेंद्र गटवाल, अर्जुन सैनी, राजेंद्र चौहान, धर्मवीर पोसवाल, मंगत शर्मा, राहुल नागर, हब्बन खान सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

