Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बीटेक की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

दिल्ली-अम्बाला रेल मार्ग पर रोहतक फ्लाईओवर के पास बुधवार को बीटेक की छात्रा ने सवारी गाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। पटेल नगर निवासी प्रियांशु (20 वर्ष) मुरथल स्थित दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी) की बीटेक...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

दिल्ली-अम्बाला रेल मार्ग पर रोहतक फ्लाईओवर के पास बुधवार को बीटेक की छात्रा ने सवारी गाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। पटेल नगर निवासी प्रियांशु (20 वर्ष) मुरथल स्थित दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी) की बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। राजकीय रेलवे पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। जीआरपी थाना प्रभारी विजयपाल ने बताया कि रोहतक फ्लाईओवर के पास बुधवार सुबह 9:30 बजे छात्रा ने दिल्ली से पानीपत की ओर जा रही 64465 सवारी गाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना जीआरपी को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो छात्रा के पास मोबाइल मिला। मोबाइल की मदद से घटना से परिजनों को अवगत कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में भिजवाया। जांच अधिकारी सरिता ने बताया कि प्रियांशु के परिवार में उनके माता-पिता, दो और बहनें हैं। प्रियांशु तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी। माता व पिता रामकुमार निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उसके परिजनों का कहना है कि प्रियांशु बिना किसी को कुछ बताए रोजाना की तरह पढ़ाई के लिए विश्वविद्यालय जाने के लिए घर से निकली थी। दर्दनाक घटना से पूरा परिवार सदमे में है। उन्हें भी आत्महत्या के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है, मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Advertisement
Advertisement
×