बीएससी के छात्र ने छठी मंजिल पर फंदा लगाकर की आत्महत्या
जेसी बोस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी में बृहस्पतिवार को बीएससी लाइफ साइंस के फर्स्ट ईयर के छात्र छठी मंजिल पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र की पहचान 18 वर्षीय दक्ष के रूप में हुई है। वह एसजीएम नगर निवासी विनोद का बेटा था और मूलरूप से हिसार का रहने वाला था। पुलिस को बृहस्पतिवार दोपहर 3 बजे यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर सूचना दी गई। यूनिवर्सिटी में 20 दिन में आत्महत्या करने का दूसरा मामला सामने आया है। जिससे विद्यार्थियों में डर का माहौल है। यूनिवर्सिटी प्रशासन से सूचना मिलने पर थाना सेक्टर-8 पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि दीन दयाल ब्लॉक की निर्माणाधीन इमारत की छठी मंजिल पर छात्र ने बिजली की तारों से फंदा लगाया और सुसाइड कर लिया। इस घटना को वहां मौजूद मजदूरों ने देखा और तुरंत अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि वहां से एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें लिखा है कि उसकी मौत के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है। दक्ष पिछले एक हफ्ते से कॉलेज नहीं आ रहा था, लेकिन बृहस्पतिवार को वह कॉलेज आया और यह कदम उठा लिया। यह पहली बार नहीं है जब जेसी बोस यूनिवर्सिटी में सुसाइड की घटना सामने आई हो। इससे 20 दिन पहले 9 अगस्त को मैकेनिकल इंजीनियरिंग की थर्ड ईयर की वंशिका ने हॉस्टल रूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता जितेन्द्र यादव ने बताया कि पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।