आयुष्मान कार्ड बुजुर्गों के लिए विशेष सौगात : कृष्ण कुमार
रेवाड़ी, 27 जून (हप्र) रेवाड़ी के गांव भाड़ावास में गुरुवार को 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्धजनों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष कैंप लगाया गया। इसका शुभारंभ बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने किया। विधायक ने कहा...
Advertisement
रेवाड़ी, 27 जून (हप्र)
रेवाड़ी के गांव भाड़ावास में गुरुवार को 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्धजनों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष कैंप लगाया गया। इसका शुभारंभ बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने किया।
Advertisement
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह योजना बुजुर्गों के लिए वरदान है, जिससे वे साल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज आयुष्मान पैनल में शामिल किसी भी अस्पताल में करवा सकते हैं। कैंप में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाड़ावास के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों से आए वृद्धजनों के मौके पर ही कार्ड बनाए गए। कार्यक्रम में आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डॉ. भंवर सिंह व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
Advertisement
×