मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति ही नहीं, जीवन दर्शन भी’

बाबा मस्तनाथ आयुर्वेद कॉलेज में पूर्व छात्रों का मिलन समारोह
रोहतक में बाबा मस्तनाथ आयुर्वेद कॉलेज में पूर्व छात्रों के मिलन समारोह में सम्मानित पूर्व छात्र डॉ. राजश्री आईपीएस। -हप्र
Advertisement

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में पूर्व छात्र मिलन सम्मेलन ‘संजीवनी संगम–2025’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश–विदेश से पूर्व छात्र शामिल हुए। समारोह के मुख्य अतिथि सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर और विशिष्ट अतिथि राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा रहे। इस सम्मेलन की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत बालक नाथ योगी ने की। सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने कहा कि आयुर्वेद केवल चिकित्सा पद्धति ही नहीं बल्कि जीवन दर्शन है। संजय शर्मा ने इसे आधुनिक जीवनशैली की समस्याओं का स्थायी समाधान बताया। इस अवसर पर महंत बालक नाथ योगी ने संस्थान को आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत बताते हुए कहा कि पूर्व छात्रों ने आयुर्वेद को विश्वभर में प्रतिष्ठा दिलाई है। कुलपति प्रो. (डॉ.) एच.एल. वर्मा ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और सामाजिक उपलब्धियों का उल्लेख किया तथा एक स्मारिका का विमोचन किया। समारोह में 10 पूर्व छात्रों को श्री बाबा मस्तनाथ रत्न अवार्ड और डॉ. जयंत कौर तनेजा को वैद्य श्रेयोनाथ आयुर्वेद भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments