मानहेरू सीएचसी में लेप्रोसी और टीबी पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
भिवानी, 29 जून (हप्र)गांव मानहेरू के सीएचसी में लेप्रोसी (कुष्ठ रोग) और टीबी (क्षय रोग) के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को इन बीमारियों से बचाव और इनके प्रति सामाजिक जागरूकता फैलाने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को लेप्रोसी और टीबी के कारणों, लक्षणों, उपचार और बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर डाॅ. रीतू फौगाट ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लेप्रोसी और टीबी जैसी गंभीर बीमारियों के बारे में लोगों को शिक्षित करना था, ताकि वे इनके लक्षणों को पहचान सकें और समय पर उपचार प्राप्त कर सकें।
इस मौके पर सुनीता मोरवाल नर्सिंग, सुरेन्द्र बीएसी, सरोज, कृष्णा आशा फेसलेटर, गीता, सुमन, रेखा, बिमला, नरेश, मंजीत पीएचसी सहित अन्य आशा वर्कर्स मौजूद रही।