अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर निकाली जागरूकता पदयात्रा
हिसार, 26 जून (हप्र)अंतर्राष्ट्रीय मद्य निषेध दिवस के उपलक्ष्य में नशा मुक्त युवा-खेलोगे तो खिलोगे ट्रस्ट द्वारा पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा की अध्यक्षता मंडलायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने की। मंडलायुक्त ने नई अनाज मंडी से कैंप चौक तक निकाली गई जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अपने संबोधन में मंडलायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे के खिलाफ एकजुट हों और स्वस्थ, सुरक्षित तथा समर्पित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कहा कि अगर युवा शक्ति अगर ठान ले तो समाज से हर बुराई को जड़ से खत्म किया जा सकता है। यात्रा में गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर स्वीटी बूरा, पर्वतारोही मीनू कालीरामण, डॉ संदीप डांगी, स्कूल-कॉलेजों के छात्रों, एनसीसी कैडेट्स, पुलिस कर्मचारी, सीमा सुरक्षा बल के जवानों, आम नागरिक इत्यादि ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नशे से दूरी केवल अपने स्वास्थ्य की रक्षा नहीं, बल्कि समाज की समृद्धि और सुरक्षा की दिशा में एक जिम्मेदार कदम है। इस मौके पर समाज कल्याण विभाग द्वारा नशा उन्मूलन पर आधारित पत्रिकाएं वितरित की गईं तथा मंत्रालय की हेल्पलाइन 14446 की विस्तृत जानकारी भी दी गई। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को नशा न करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन कार्यालय से नागोरी गेट-अग्रसेन चौक-रेड स्क्वेयर मार्केट तक पैदल यात्रा का आयोजन किया गया।