ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पेट के रोगों को लेकर किया जागरूक

बहादुरगढ़, 29 मई (निस) पेट के रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें जिसमे गैस्ट्रो-इंटेस्टाइनल और लिवर रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।  इस अवसर पर बच्च्चों से लेकर बड़ों तक...
Advertisement

बहादुरगढ़, 29 मई (निस)

पेट के रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें जिसमे गैस्ट्रो-इंटेस्टाइनल और लिवर रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।  इस अवसर पर बच्च्चों से लेकर बड़ों तक को उचित खानपान पर ध्यान देने, स्वास्थ्य के प्रति किसी भी तरह से कोई लापरवाही न बरतें जाने को लेकर भी जागरूक किया।

Advertisement

इस सेमीनार में मैक्स अस्पताल द्वारका के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, हेपेटोलॉजी एवं एंडोस्कोपी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर एवं यूनिट हेड, डा. लवकेश आनंद और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, हेपेटोलॉजी एवं एंडोस्कोपी विभाग के कंसल्टेंट डा. विक्रांत पंवार व ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल से डा. पीयूष मौजूद रहे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल के अलावा स्कूल, कॉलेजों व अन्य संस्थानों में इसी तरह के जागरूकता सेमीनार समय-समय पर आयोजित किये जाते रहेंगे। ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में लगने वाली ओ.पी.डी. के जरिए बहादुरगढ़ और आसपास के क्षेत्रों के निवासी अब अपने ही शहर में विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श भी ले सकेंगे।

डा. लवकेश आनंद ने कहा आजकल लिवर रोगों, पैंक्रियास और पाचन तंत्र की समस्याओं, फैटी लिवर और हेपेटाइटिस की दर चिंताजनक रूप से बढ़ रही है, जबकि इनमें से अधिकांश रोगों का अगर समय रहते निदान हो जाए तो इलाज संभव है। अत्याधुनिक तकनीकों जैसे ई.आर.सी.पी. (बाइल डक्ट, पैंक्रियाटिक डक्ट व गॉल ब्लैडर विकारों की पहचान और इलाज हेतु), ई.यू.एस. (गहन इमेजिंग और टिशू सैंपलिंग के लिए) और पी.ओ.ई.एम. जैसी मिनिमली इनवेसिव प्रक्रियाएं अब बेहद प्रभावी विकल्प बन गई हैं। इन एंडोस्कोपिक प्रक्रियाओं का सबसे बड़ा लाभ है कि ये पारम्परिक सर्जरी की तुलना में बेहद कम आक्रामक होती हैं, जिससे मरीजों को कम दर्द, संक्रमण व रक्तस्राव जैसी जटिलताओं का खतरा कम होता है और जल्दी स्वस्थ होते हैं। बहादुरगढ़ में इन सेवाओं की शुरुआत निश्चित ही यहां के हेल्थ केयर इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ बनाएगी और लोगों को उनके नजदीक ही विशेषज्ञ सलाह उपलब्ध कराएगी। डा. विक्रांत पंवार ने कहा कि इन सेवाओं के जरिये हमारा उद्देश्य बहादुरगढ़ व आस-पास के क्षेत्र के निवासियों को आधुनिक चिकित्सा तकनीकों की जानकारी देना और जागरूक करना है। लीवर फेलियर, सिरोसिस, लिवर कैंसर, फैटी लिवर जैसी पुरानी लिवर बीमारियों के लिए अब उन्नत चिकित्सीय एवं शल्य चिकित्सा उपचार उपलब्ध हैं।

Advertisement