ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘ब्रेस्ट एंड सर्वाइकल कैंसर’ बारे किया जागरूक

रेवाड़ी (हप्र) इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर की यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा डॉ. समृद्धि कोऑर्डिनेटर के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर में ‘ब्रेस्ट एंड सर्वाइकल कैंसर’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. जयप्रकाश सीनियर कंसल्टेंट...
रेवाड़ी के आईजीयू में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते स्टॉफ सदस्य। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी (हप्र)

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर की यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा डॉ. समृद्धि कोऑर्डिनेटर के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर में ‘ब्रेस्ट एंड सर्वाइकल कैंसर’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. जयप्रकाश सीनियर कंसल्टेंट व सर्जन ऑनकोलॉजी और डॉ. ज्योति पन्नू रेडिएशन ऑनकोलॉजी फोर्टिस अस्पताल से रहे। समन्वयक डॉ. समृद्धि ने मुख्य वक्ताओं को पौधा देकर स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। यूथ रेड क्रॉस काउंसलर डॉ. जसविंदर सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। मुख्य वक्ता डॉ. ज्योति पन्नू ने सभी विद्यार्थियों को ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारी के बारे में जागरूक किया। डॉ. जयप्रकाश ने कैंसर से संबंधित रोकथाम और उपचार के बारे में बताया। डॉ. समृद्धि ने कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान के द्वारा युवाओं को जागरूक किया जा सकता है। मंच संचालन छात्रा कनक द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. भारती, दो जसविंदर व यूथ रेड क्रॉस इकाई के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement