बसई में तालाबों की स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान
हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से आज जिले के गांव बसई में तालाबों की स्वच्छता और जल संरक्षण के महत्व पर एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व प्रभाकर कुमार वर्मा किया। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को तालाबों के प्रति जागरूक करना और उन्हें इनकी साफ-सफाई में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करना था। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां पर तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण अक्तूबर, 2018 में बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों में तालाबों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें स्वच्छ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि तालाब हमारे पर्यावरण और ग्रामीण जीवन का एक अभिन्न अंग हैं, और इनकी स्वच्छता हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।