मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नशे के खिलाफ पार्क में चलाया जागरूकता अभियान

बहादुरगढ़, 10 जून (निस) शहर के बालोर रोड स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता शिविर आयोजित हुआ। कार्यक्रम संयोजक भारत नागपाल ने बताया कि इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या शीला नफे सिंह राठी की अध्यक्षता...
Advertisement

बहादुरगढ़, 10 जून (निस)

शहर के बालोर रोड स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता शिविर आयोजित हुआ। कार्यक्रम संयोजक भारत नागपाल ने बताया कि इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या शीला नफे सिंह राठी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में एसीपी ट्रैफिक दिनेश कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में और सामाजिक कार्यकर्ता एवं लीगल लिटरेसी सेल सदस्य सत्येंद्र दहिया एवं सडक़ सुरक्षा सेल के इंचार्ज निरीक्षक सतीश कुमार ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। मुख्य वक्ताओं ने पार्क में सैर के लिए आने वाले लोगों को नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक किया। शीला नफे सिंह राठी ने कहा कि आज के समय में नशा एक भंयकर रूप धारण कर चुका है। नशा देश की सुरक्षा व लोगों के स्वास्थ्य के लिए भयंकर खतरा बन गया है। नशा एक ऐसी बीमारी है जिसके कारण मानसिक, शारीरिक व संवेदनात्मक समस्याएं पैदा होती है। उन्होंने लोगों को नशे से दूर रहकर अपने बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। शीला नफे सिंह राठी ने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए और यह तभी सफल होंगे जब प्रत्येक व्यक्ति पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ इसकी रोकथाम का मन बनाए। एसीपी दिनेश कुमार ने कहा कि नशा हमारे जीवन को खोखला कर हमारे शरीर को बीमारियों का घर बना देता है। इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। नशे की प्रवृत्ति ने केवल नशा करने वाले को बल्कि पूरे परिवार व समाज को भी बर्बाद करने का काम करती है। समाजसेवी सत्येंद्र दहिया ने सडक़ सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की पालना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी तथा डायल 112 से संबंधित जानकारी भी मुहैया करवाई। मंच संचालन करते हुए भारत नागपाल ने नशे से होने वाली विसंगतियों के ऊपर पूर्ण प्रकाश डाला व कार्यक्रम का संचालन किया।

Advertisement

Advertisement