मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विद्यार्थियों को किया सम्मानित

गुरुग्राम, 2 जुलाई (हप्र) नीट एवं जेईई पास करने वाले विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान समारोह बोहड़ाकलां स्थित सैनी धर्मशाला में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमवीर भोडाकलां एव कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश को-ऑर्डिनेटर मुकेश सैनी द्वारा करवाया गया। इसमें मुख्यातिथि के...
गुरुग्राम के भोहड़ाकलां में विद्यार्थियों को सम्मानित करते कैप्टन अजय यादव और प्रदीप जैलदार। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 2 जुलाई (हप्र)

नीट एवं जेईई पास करने वाले विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान समारोह बोहड़ाकलां स्थित सैनी धर्मशाला में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमवीर भोडाकलां एव कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश को-ऑर्डिनेटर मुकेश सैनी द्वारा करवाया गया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव व विशिष्ठ अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह जैलदार ने शिरकत की। अतिथियों ने मोमेंटो व प्रस्तुति पत्र देकर विद्यार्थियों का सम्मान किया। कैप्टन अजय ने कहा सभी विद्यार्थियों ने माता-पिता व परिवार का नाम रोशन किया है। इस मौके पर पंकज डावर, प्रवीण यादव, सन्नी सिंह यादव, सुमित चकरपुर, रमेश खंडेवला, राजपाल सिंह सरपंच बांस पदमका, मनबीर सिंह भोडाकलां, तिलक राम बिलासपुर सरपंच, कुलदीप कुमार भोडा सरपंच, सीमा यादव सरपंच चांदला डुगंरवास, सरिता कुमार दरयापुर सरपंच, मनीश गोरियावास सरपंच, पंकज गवालियर सरपंच मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
विद्यार्थियोंसम्मानित
Show comments