Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Auto-rickshaw drivers protest ऑटोरिक्शा चालकों ने डीसी ऑफिस तक किया रोष प्रदर्शन

फरीदाबाद, 17 दिसंबर (हप्र) नाजायज चालानों व एनसीआर का परमिट न देने का आक्रोशित ऑटोरिक्शा ड्राइवरों ने बदरपुर बॉर्डर से डीसी ऑफिस तक आक्रोश प्रदर्शन किया। जिसमें हजारों की संख्या में ड्राइवर ने ऑटो रिक्शा सहित भाग लिया। ऑटोरिक्शा ड्राइवरों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में मंगलवार को मांगों को लेकर डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन करते ऑटोरिक्शा चालक। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 17 दिसंबर (हप्र)

नाजायज चालानों व एनसीआर का परमिट न देने का आक्रोशित ऑटोरिक्शा ड्राइवरों ने बदरपुर बॉर्डर से डीसी ऑफिस तक आक्रोश प्रदर्शन किया। जिसमें हजारों की संख्या में ड्राइवर ने ऑटो रिक्शा सहित भाग लिया। ऑटोरिक्शा ड्राइवरों ने डीसी विक्रम सिंह से मुलाकात की और सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। डीसी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र आरटीओ से यूनियन के नेताओं की बातचीत होगी और सभी जायज मांगों का प्रशासन समाधान करेगा।

Advertisement

यूनियन के प्रधान भोपाल सिंह ने कहा कि अगर एक महीने के अंदर नाजायज चालानों पर रोक नहीं लगाई गई और एनसीआर के परमिट देने सहित अन्य मांगों का समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन का आह्वान फरीदाबाद ऑटोरिक्शा ड्राइवर यूनियन (सीटू) के आह्वान पर किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के प्रधान भोपाल सिंह, महासचिव घनश्याम व एडवाइजर केपी सिंह ने किया। प्रदर्शन को ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्प्लॉयज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लाम्बा, सीटू प्रदेश महासचिव जय भगवान, जिला प्रधान निरंतर पराशर, सचिव वीरेंद्र डंगवाल ने प्रमुख रूप से संबोधित किया। संगठन नेताओं ने कहा कि जिला में 40 हजार से ज्यादा ऑटोरिक्शा चल रहे हैं। सरकार व प्रशासन इनकी कोई सुध लेने की बजाय इनका रोजगार छीनने पर आमादा है।

Advertisement
×