मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुरुग्राम की सेक्टर-10 की ऑटो मार्केट मलबा फ्री

नगर निगम ने एक महीने में उठाया 1.40 लाख टन कचरा
गुरुग्राम में बुधवार को मलबा हटाने के बाद ऐसे दिखी सेक्टर-10 ऑटो मार्किट। -हप्र
Advertisement

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम युद्ध स्तर पर मलबा मुक्त गुरुग्राम अभियान चला रहा है। नगर निगम ने दावा किया है कि सेक्टर-10 स्थित ऑटो मार्केट को पूरी तरह मलबा फ्री कर दिया है। यहां पर जमा पूरे मलबे को उठाकर बसई स्थित सीएंडडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट में भेजा गया। गौरतलब है कि सेक्टर-10 ऑटो मार्केट क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से भारी मात्रा में मलबा जमा था, जिससे यहां के निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्र की सुंदरता और स्वच्छता पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था। नगर निगम गुरुग्राम की स्वच्छता टीमों ने विशेष अभियान चलाकर मात्र एक माह की अवधि में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 1.40 टन मलबा हटाया है। अभियान को मिशन मोड में चलाया जा रहा है, जिसमें भारी मशीनरी, डंपर ट्रक और जेसीबी मशीनों का उपयोग हो रहा है।-बसई सीएंडडी वेस्ट प्लांट में होगा मलबे का निस्तारण-सफाई के दौरान उठाए गए सभी मलबे को पर्यावरण अनुकूल तरीके से निस्तारित करने के लिए बसई स्थित सीएंडडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट में भेजा गया है, जहां इसको पुन: उपयोग योग्य निर्माण सामग्री में परिवर्तित किया जाता है।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments