तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से ऑटो चालक की मौत
मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर के पास रविवार को एक तेज रफ्तार ऑटो ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराया। हादसे में ऑटो चालक अमित कुमार (निवासी गौंछी) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल...
Advertisement
मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर के पास रविवार को एक तेज रफ्तार ऑटो ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराया। हादसे में ऑटो चालक अमित कुमार (निवासी गौंछी) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में नंदनी, भूरा, ज्योति और यशिका शामिल हैं।
ज्योति और यशिका की हालत गंभीर होने पर उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर दिल्ली रेफर किया गया, जबकि अन्य का इलाज बीके अस्पताल में चल रहा है। मृतक अमित की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी और उसका छह माह का बेटा है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने बाद में नियंत्रित किया। घायलों को राहगीरों ने अपनी गाड़ियों से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement
×