मंत्री रणबीर गंगवा ने सफाई योद्धाओं को सम्मानित किया
चरखी दादरी में सोमवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को जिला स्तरीय समारोह का आयोजन संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत स्थानीय लघु सचिवालय में किया गया। इस दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने बाढ़डा विधायक उमेद पातुवास के साथ श्रेष्ट सफाई योद्धाओं को सम्मानित किया।
कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि हरियाणा सरकार संत-महापुरुषों की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना चला रही है। इस योजना के तहत समाज में प्रेरणादायक विचारों और आदर्शों का प्रसार किया जा रहा है।
कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. मुनीश नागपाल, एडवोकेट विजय चौहान, जिप चेयरमैन मनदीप डालावास, एसपी अर्श वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर, नगराधीश प्रीति रावत, पार्षद विनोद वाल्मीकि, प्रवीण सैनी, विक्रम श्योराण, विनोद सिंहमार इत्यादि मौजूद रहे।