अग्रोहा धाम में शरद पूर्णिमा पर लगेगा वार्षिक मेला
अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा में हुई। इसमें 7 अक्तूबर को लगने वाले 42वें वार्षिक मेले की तैयारी पर विचार किया गया। बजरंग गर्ग ने कहा कि मेले में महाब्रह्माऋषि कुमार स्वामी, भजन गायक कन्हैया मित्तल, राज्यसभा के पूर्व सदस्य डॉ. सुभाष चंद्र भाग लेंगे। मेले में मुख्य स्टेज कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से आरंभ होगा। मेले के लिए खानपान, पानी व्यवस्था, मंदिरों के दर्शन, पादुका घर, जलपान, मेडिकल कैंप, ट्रांसपोर्ट, पार्किंग, अवास व्यवस्था के अलावा 300 कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गईं। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 7 अक्तूबर को मेले का शुभारंभ सुबह 5 बजे शक्ति सरोवर स्नान व महिला कलश यात्रा से होगा। अग्रोहा धाम में 6 व 7 अक्टूबर को भव्य ट्रेड फेयर मेला भी लगेगा। उन्होंने कहा कि अग्रोहा धाम में महाराजा अग्रसेन का 18 अग्रवाल गोत्रों का भव्य मंदिर बना हुआ है और महाराजा अग्रसेन के नाम पर करोड़ों रुपये से 2 भव्य संग्राहालय भी बनाए गये हैं, जिसमें महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा स्थापित की जाएगी और अग्रोहा धाम वैश्य समाज का विश्व स्तर पर एकमात्र अग्रोहा में धाम बना हुआ है।