Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जींद में बनेगी प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी आईएमटी : देवेंद्र अत्री

कहा- विकास और रोजगार के खुलेंगे द्वार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते उचाना के विधायक देवेंद्र अत्री। -हप्र
Advertisement
जींद में प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) विकसित की जाएगी, जिससे जिले में औद्योगिक विकास और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। यह जानकारी उचाना के भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में दी।

अत्री ने बताया कि यह आईएमटी खरखौदा के बाद हरियाणा की सबसे बड़ी परियोजना होगी, जो लगभग 12,000 एकड़ क्षेत्र में फैली होगी। इसमें उचाना हलके के नगूरां, हसनपुर, दिल्लूवाला, खांडा, अलेवा और गोहियां गांव शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने इस मांग को प्रमुखता से उठाया था और मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इसे मंजूरी देकर क्षेत्र को बड़ा तोहफा दिया है।

Advertisement

विधायक ने कहा कि फैक्टरियों के आने से न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि किसानों की भूमि का भी उचित मूल्य मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की दिशा में इसे एक मजबूत कदम बताया।

अपराध नियंत्रण को लेकर उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस अपराध और अपराधियों की डिजिटल निगरानी प्रणाली (सीसीटीएनएस ) में देश में शीर्ष पर है और पिछले 20 महीनों में 17 बार राष्ट्रीय अपराध रैंकिंग में पहले स्थान पर रही है।

अत्री ने कहा कि सरकार किसी की जमीन नहीं हड़पती, बल्कि पारदर्शी नीति के तहत किसानों और जनता का हित सर्वोपरि है। उन्होंने क्षेत्रीय विकास के तहत उचाना में रुके हुए बस स्टैंड को दो महीने में चालू करवाने, धर्मकांटा लगवाने और जलभराव की समस्या दूर करने जैसे छोटे लेकिन महत्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख भी किया।

Advertisement
×